ईरान का वर्तमान परमाणु कार्यक्रम स्वीकार्य नहीं

Last Updated 17 Sep 2014 03:33:41 PM IST

न्यूयार्क में विश्व शक्तियों और ईरान के बीच परमाणु मुद्दे पर बातचीत के पहले अमेरिका ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय वर्तमान ईरानी परमाणु कार्यक्रम को स्वीकार नहीं कर सकता.




ईरान परमाणु वार्ता (फाइल)

राजनीतिक मामलों की उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन ने कहा कि मुझे पूरी आशा है कि आने वाले दिनों में ईरान इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर विश्व बिरादरी को मना लेगा कि यथास्थिति या उसका समतुल्य स्वीकार्य होना चाहिए. ऐसा नहीं है.

शरमन ने कहा कि अगर ऐसा होता तो हम इस कठिन बातचीत में शामिल नहीं होते. विश्व ईरान पर लगे प्रतिबंधों को तभी निलंबित करेगा और फिर हटाऐगा जब ईरान यह दिखाने के लिए ऐसे कदम उठाए कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूर्ण रूप से शांतिप्रिय है और रहेगा.

ईरान के साथ छह राष्ट्रों की वार्ता का अगला दौर गुरुवार को न्यूयार्क में शुरू होगी. यह बातचीत संयुक्त राष्ट्र की 69वीं सालाना आमसभा से इतर होगी.
   
ईरान के साथ बातचीत करने वाली 6 वैश्विक शक्तियों में अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस, फ्रांस और जर्मनी शामिल हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment