प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग नहीं होगा : शरीफ

Last Updated 22 Aug 2014 05:23:57 AM IST

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान की राजधानी के बीचोबीच इमरान खान और मौलवी ताहिरूल कादरी की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए बल प्रयोग से इंकार कर दिया.


शरीफ ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग से इंकार किया

इस्लामाबाद में वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने वार्ता के जरिए राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करने की पेशकश की और प्रदर्शन कर रहे नेताओं के साथ वार्ता करने की इच्छा प्रकट की.

शरीफ ने कहा, ‘‘हम पूरा संयम दिखा रहे हैं क्योंकि प्रदर्शनकारियों में महिलाएं एवं बच्चे भी हैं.’’

हालांकि, प्रधानमंत्री ने पद से हटने से इंकार करते हुए कहा कि इससे राजनीतिक संकट गहरा जाएगा.

शरीफ ने कहा कि अधिकतर राजनीतिक दलों ने संसद में उनका समर्थन किया है और लोकतंत्र तथा कानून की सर्वोच्चता का वे समर्थन करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘संसद में 12 राजनीतिक दलों में से 11 ने हमारी पार्टी और लोकतांत्रिक प्रक्रि या को समर्थन दिया है.’’

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी इमरान खान और मौलवी ताहिरूल कादरी द्वारा शुरू प्रदर्शन के आठवें दिन आयी है. खान और कादरी पिछले साल चुनावों में कथित हेरफेर का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

उस चुनाव में शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने 342 में से 190 सीटों पर जीत हासिल की थी. खान की पार्टी ने 34 सीटें प्राप्त की थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment