लीबिया में जहाज डूबने से कम से कम 20 लोग मारे गए

Last Updated 30 Jul 2014 03:43:15 PM IST

लीबियाई तट पर एक नाव के डूब जाने से 20 से अधिक प्रवासी मारे गए हैं जबकि काफी संख्या में लोग लापता हैं.




लीबिया में जहाज डूबने से 20 मरे (फाइल)

नौसेना के प्रवक्ता कर्नल अयूब कसीम ने बताया कि सोमवार को नौसेना के एक गश्ती दल ने नाव के मलबे के सहारे तैर रहे 22 प्रवासियों को बचा लिया. उन्होंने बताया कि पानी से 20 से अधिक शवों को निकाला गया है.

हादसे में जिंदा बचे व्यक्तियों ने बताया कि नौका में करीब 150 लोग सवार थे. यह नौका लीबियाई राजधानी त्रिपोली से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में डूब गयी.

संभावित जीवत बचे लोगों की खोज के लिए तलाशी अभियान जारी है.
   
यह प्रवासी सहारा मरूस्थल के दक्षिण से आये थे और अशांत और अराजक लीबिया को पार करके इतावली तट या नजदीकी माल्टा की ओर जा रहे थे.





Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment