अमेरिका ने इराक में नए राष्ट्रपति चुनने पर बधाई दी

Last Updated 25 Jul 2014 01:55:14 AM IST

अमेरिका ने इराक की जनता को नए राष्ट्रपति के रूप में फुआद मसूम को चुनने पर बधाई दी.


इराक के नए राष्ट्रपति फुआद मसूम.

अमेरिका ने इराकी नेताओं से कहा कि इस्लामी उग्रवादियों से निपटने के लिए वे एक ‘‘जोड़ने वाली सरकार’’ बनाएं.

विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा, ‘‘यह कदम उठा कर इराक की प्रतिनिधि परिषद ने संविधान के अनुसार, देश को एकजुट रखने की तथा इराक के सभी समुदायों के वैध अधिकारों और महत्वाकांक्षाओं को आगे ले जाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है.’’

उन्होंने कहा कि अब इराक के नेताओं को उनकी लोकतांत्रिक पण्राली के लिए अगला कदम उठाते हुए एक प्रधानमंत्री चुन कर एक सरकार का गठन करना चाहिए.

हर्फ ने कहा कि केवल जोड़कर रखने वाली एक समावेशी सरकार ही सभी इराकियों का प्रतिनिधित्व कर सकती है और इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों से सफलतापूर्वक मुकाबला कर सकती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment