अमेरिकी ड्रोन हमले में बेनजीर का हत्यारा अलकायदा का शीर्ष कमांडर मारा गया

Last Updated 22 Jul 2014 05:34:22 PM IST

पाकिस्तान के अशांत कबाइली क्षेत्र में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के एक करीबी सहयोगी सहित छह आतंकवादी मारे गये.




ड्रोन हमले में बेनजीर का हत्यारा मारा गया (फाइल)

उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ता खेल क्षेत्र में 10 जुलाई को अलकायदा के मुख्य संचालन कमांडर मुस्तफा अबु याजिद सहित अलकायदा के छह सदस्य मारे गये.

‘द न्यूज’ ने मंगलवार को खबर दी कि अबू याजिद ओसामा का करीबी था और उसने रावलपिंडी में 2007 में बेनजीर भुट्टो की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

सीरिया स्थित अलकायदा की ‘विक्टरी कमेटी’ के प्रमुख और पाकिस्तान की जनरल कमान से करीबी संबंध रखने वाले सनफी अल नासर ने कहा कि पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में उसके छह ‘प्रिय कामरेड’ मारे गये.

नासर ने अपने तीन साथियों का नाम ताज अल मक्की, अबु अब्दुर रहमान अल कुवैती और फायज अवद अल खालिदी बताया.

उसने तीन अन्य के नाम सार्वजनिक नहीं किये.

‘द न्यूज’ ने हालांकि कहा कि ड्रोन हमले में मरने वालों में अबू याजिद भी शामिल है.

सउदी अरब का मक्की, कुवैत का रहमान और खालिदी मध्यस्तर के कमांडर थे और नासर से जुड़ाव के कारण वे आतंकी संगठन के लिए महत्वपूर्ण थे.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment