भारतीय नहीं पूरी तरह अमेरिकी हूं

Photos: अमेरिका में अमेरिकी बनने आए हैं, भारतीय-अमेरिकी नहीं

भारतीय-अमेरिकी के रूप में पुकारा जाना पसंद न करने की वजह बताते हुए जिंदल ने कहा, ‘‘यदि हम भारतीय ही रहना चाहते थे तो हमें भारत में ही रहना चाहिए था. ऐसा नहीं है कि उन्हें भारत से होने की शर्मिंदगी है, उन्हें भारत से प्यार है. लेकिन वे अमेरिका आए क्योंकि वे बड़े अवसर और आजादी को खोज रहे थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं टुकड़ों में अमेरिकी होने पर यकीन नहीं करता. यह विचार मुझे कुछ परेशानी में डाल देता है. वे भारतीय-अमेरिकी, आइरिश-अमेरिकी, अफ्रीकी-अमेरिकी, इतालवी-अमेरिकी, मेक्सिकन-अमेरिकी आदि कहकर पुकारते हैं. एक बात स्पष्ट कर दूं कि मैं यह नहीं कह रहा कि लोगों को उनकी सांस्कृतिक विरासत के प्रति शर्मिंदा होना चाहिए.’’

 
 
Don't Miss