• पहला पन्ना
  • दुनिया
  • Earthquake in Taiwan: 25 साल में सबसे बड़ा भूकंप, कई इमारतें धाराशायी, बिजली-इंटरनेट बंद

Earthquake in Taiwan: 25 साल में सबसे बड़ा भूकंप, कई इमारतें धाराशायी, बिजली-इंटरनेट बंद

ताइवान में 25 साल में सबसे बड़ा भूकंप

ताइवान में बुधवार सुबह आए भूकंप से हड़ंकप मच गया। यह भूकंप इतना तेज था कि कई इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं। भूकंप से चार लोगों की मौत हो गई, कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं और सुनामी आ गई। भूकंप के कारण दक्षिणपूर्वी शहर हुलिएन के एक इलाके में स्थित पांच मंजिला इमारत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। इसकी पहली मंजिल ढह गई है तथा शेष इमारत झुक गई है। ताइपे में पुरानी इमारतों और कुछ नए कार्यालय परिसरों में टाइल्स गिर गईं। विद्यार्थियों को स्कूल से निकाल कर खेल के मैदान में ले जाया गया है और उन्हें हेलमेट पहनाए गए। कुछ बच्चे ऊपर से गिरती चीज़ों से बचाव के लिए अपने सिर को किताबों से ढकते दिखे।

 
 
Don't Miss