नयी चुनौतियों का समाधान करने में नाकाम UN

संयुक्त राष्ट्र शांति, सुरक्षा की नयी चुनौतियों का समाधान करने में नाकाम: भारत

स्वराज ने रेखांकित किया कि वैश्विक शांति, सुरक्षा और विकास के वैश्विक रक्षक होने के नाते संयुक्त राष्ट्र की ‘‘केंद्रीयता और वैधता’’ को बनाए रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की तुरंत जरूरत है. उन्होंने विश्व निकाय के निर्णयकारी ढांचे में और ज्यादा विकासशील देशों को शामिल करने का भी आह्वान किया. स्वराज कहा, ‘‘यह समय की जरूरत है. हमारे पास 2015 में सुरक्षा परिषद किस तरह का है जो अब भी 1945 के भू राजनीतिक ताने बाने को प्रदर्शित करता है? हमारे पास किस तरह की सुरक्षा परिषद है जिसने अफ्रीका और लातिन अमेरिका को स्थायी सदस्य के तौर पर जगह नहीं दी है.’’

 
 
Don't Miss