नयी चुनौतियों का समाधान करने में नाकाम UN

संयुक्त राष्ट्र शांति, सुरक्षा की नयी चुनौतियों का समाधान करने में नाकाम: भारत

स्वराज ने सुरक्षा परिषद के निर्णयकारी ढांचे में और विकासशील देशों को शामिल करने और पुराने तरीके से तथा गैर पारदर्शी तरीके से हो रहे काम काज के तरीकों में बदलाव की जरूरत को रेखांकित किया. उन्होंने भारत द्वारा अंतर सरकारीय सुलह समझौता मंच के अध्यक्ष कर्टनी राट्रे की सराहना को रेखांकित किया जिन्होंने एक सुलह समझौता विषय वस्तु को सामने रखा जो पिछले दो दशकों में एक बड़ी उपलब्धि है. स्वराज ने कहा, ‘‘यूएनजीए के इस ऐतिहासिक 70वें सत्र में आगे बढ़ने के साथ यह पहली बार हुआ लेकिन महत्वपूर्ण कदम है.’’

 
 
Don't Miss