- पहला पन्ना
- दुनिया
- PICS: इराक में अपने लिए बीबी तलाश रहे आतंकी

इराक में फंसे लोगों को मदद की आस गोपालगंज (बिहार) के डीएम को इराक में फंसे 10 युवकों के नाम से फैक्स आया है, उस फैक्स में इराक की हालत बताते हुए यह भी जानकारी खास तौर पर दी गई है कि उन्हें भारतीय दूतावास की ओर से कोई मदद नहीं मिली रही है. बसरा में काम करने वाले केरल के एक बढ़ई ने फोन पर बताया कि दो दिन से ऐसा लग रहा है जैसे हम जेल में हैं. हर बार जब फोन बजता है, हम सोचते हैं कि कोई अच्छी खबर होगी, लेकिन अभी तक अच्छी खबर नहीं मिली. बढ़ई ने बताया कि भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए हम में से 57 लोग वापसी की तैयारी कर चुके हैं. हमने अपना काम बंद कर दिया है और बेसब्री से वापस जाने का इंतजार कर रहे हैं.
Don't Miss