PICS: इराक में अपने लिए बीबी तलाश रहे आतंकी

PICS: हिंसा की आग में जल रहे इराक में अपने लिए बीवियां ढूंढ रहे हैं आतंकवादी

बढ़ई जुलाई 2012 से बसरा में है. (बढ़ई ने नाम न जाहिर का अनुरोध करते हुए इराक में भारतीय राजदूत अजय कुमार, जो एक मलयाली हैं, को फोन पर यह जानकारी दी.) इराकी अधिकारियों ने तिकरित में फंसी नसरे को अब मीडिया से बात करने को मना कर दिया गया है. बहुत सी नर्से, जिनके पास मोबाइल फोन है, अब केरल से जाने वाले फोन नहीं उठा रही हैं. अभी भी बगदाद और आसपास के क्षेत्रों में कुछ नर्से काम पर जा रही हैं, जबकि तिकरित में 46 नर्से अधिकतर अपने कमरों में ही रहती हैं और काम के लिए बुलाए जाने पर ही कभी-कभार अस्पताल जाती हैं.

 
 
Don't Miss