PICS: इराक में अपने लिए बीबी तलाश रहे आतंकी

PICS: हिंसा की आग में जल रहे इराक में अपने लिए बीवियां ढूंढ रहे हैं आतंकवादी

इराक में सरकार समर्थक लड़ाकों और सुरक्षा बलों तथा विद्रोहियों के बीच रोज झड़पे हो रही हैं. देश का माहौल इतना बिगड़ चुका है कि वहां रह रहे भारतीय खुद को कैदी महसूस करने लगे हैं. वह स्वदेश लौटने को बेताब हैं. यहां इनके परिजन हैरान-परेशान हैं. इराक से उनकी स्वदेश वापसी की सूरत कैसे बने, इसके लिए वह तरह-तरह की कोशिश कर रहे हैं. कोई जिले के डीएम को फैक्स भेज रहा है. कोई भारतीय राजदूत से गुहार लगा रहा है तो कोई विदेश मंत्रालय से मदद मांग रहा है. दरअसल इनके परिजनों को यह पता ही नहीं है कि उनकी मदद कौन और कैसे कर सकता है.

 
 
Don't Miss