PICS : सूर्य पर उभरे चार बड़े स्पॉट

PICS : चेतावनी, सूर्य पर एक-दो दिन में ‘महाविस्फोट’

सूर्य हमारे सौरमंडल की सबसे महत्वपूर्ण धुरी है, जिस पर उत्तरी व दक्षिणी ध्रुवों के बीच चुंबकीय तूफान चलते हैं. यही चुंबकीय तूफान वास्तव में सूर्य के इतनी अधिक ऊष्मा के साथ धधकने के मुख्य कारक हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार एक सौर कलंक में सामान्य सूर्य के मुकाबले तीन से चार हजार गुना तक चुंबकीय क्षेत्र हो सकता है. इसकी इकाई गौज कही जाती है.

 
 
Don't Miss