PICS : सूर्य पर उभरे चार बड़े स्पॉट

PICS : चेतावनी, सूर्य पर एक-दो दिन में ‘महाविस्फोट’

सामान्य सूर्य का चुंबकीय क्षेत्र एक गौज और पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र महज आधा गौज होता है. यह चुंबकीय क्षेत्र ही छह हजार डिग्री सेल्सियस से अधिक गर्म सूर्य पर बड़ी सौर ज्वालाएं पैदा करता है, चुंबकीय तूफान सूर्य पर पहले असीम अग्नि की लपटों युक्त सन स्पॉट यानी सौर कलंक उत्पन्न करते हैं, जिन्हें सोलर फ्लेयर या सौर भभूका कहा जाता है.

 
 
Don't Miss