चीन में जहाज डूबा: 7 मरे, 430 अब भी लापता

Photos: चीन में जहाज डूबने की घटना में 7 की मौत, 430 अब भी लापता

परिवहन मंत्रालय ने कहा कि अधिकतर यात्री शंघाई और इसके पड़ोसी राज्य जियांगसू से थे. इन लोगों की उम्र तीन से 83 साल के बीच थी. इनमें से अधिकतर लोग 60 और 70 साल की उम्र के थे. मंगलवार से घटनास्थल पर मौजूद चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने बचावकर्मियों से कहा कि वे लोगों को बचाने के लिए ‘सभी प्रयास’ करें. मंगलवार को विमान से घटनास्थल पर जाने के दौरान बचाव और आपातकलीन मोचन टीम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए चीनी प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों का जीवन बचाना शीर्ष प्राथमिकता होना चाहिए.

 
 
Don't Miss