- पहला पन्ना
- दुनिया
- चीन में जहाज डूबा: 7 मरे, 430 अब भी लापता

उन्होंने बचावकर्मियों को निर्देश दिया कि वे खोज एवं बचाव मिशन में हरसंभव कदम उठाएं. यांगत्सी नदी के ऊपर बने बांधों के इंजीनियरों ने पानी का स्तर कम करने के निर्देश दिए हैं. ली ने कहा कि बचाव और जांच को लेकर नियमित और पारदर्शी जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए और अधिकारियों को बचाव कार्य के लिए पर्याप्त कोष और कर्मी सुनिश्चित करने चाहिए. नौसेना के दो गोताखोर जब पलटे जहाज के भीतर से एक व्यक्ति को जीवित निकाल कर आए तो ली ने और गोताखोर लगाने के भी आदेश दिए.
Don't Miss