सावधान! आपके कम्प्यूटर पर होने वाला है साइबर अटैक

सावधान! चंगुल में हैं आपका कम्प्यूटर, पूरी दुनिया पर होने वाला है साइबर अटैक

कैसे होगा हमला?- मॉलवेयर सोफ्टवेयर के नाम से जाने जाने वाले दो प्रोग्राम आपके कम्प्यूटर पर ईमेल एटैचमेंट के रूप में आते हैं. अगर यूजर 'गोजियस' और 'क्रिप्टोलॉकर' नाम से आए इन अटैचमेंट्स को क्लिक करता है, तो ये मॉलवेयर चुपचाप आपके कम्प्यूटर की निगरानी करना शुरू कर देता है और आपके बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड जैसी खुफिया जानकारी चुरा लेता है. एनसीए ने चेताया है कि ये लिंक्स और एटैचमेंट ऐसे लगते हैं जैसे किसी ट्रस्टेड कांटेक्ट की ओर से भेजे गए हैं. इन्हें देखकर लगता है कि इनमें कोई बिल, वॉइसमेल मैसेज या फिर काम की फाइल भेजी गई है. ये लिंक्स और अटैचमेंट किसी ऐसे कम्प्यूटर से भेजे जाते हैं जो पहले ही मॉलवेयर अटैक का शिकार हो चुका है. इससे आपको ऐसे मैसेज असली जैसे लगते हैं और एक-एक करके आगे फैलते रहते हैं.

 
 
Don't Miss