सावधान! आपके कम्प्यूटर पर होने वाला है साइबर अटैक

सावधान! चंगुल में हैं आपका कम्प्यूटर, पूरी दुनिया पर होने वाला है साइबर अटैक

साइबर हमलावर मेल के जरिए आपके कम्प्यूटर को हैक कर मोटा पैसा मांगते हैं. जैसे ही क्राइप्टोलॉकर मॉलवेयर सक्रिय होता है, यह यूजर की सभी फाइल्स को लॉक कर देता है. इसके बाद यूजर्स से लॉक खोलने के पैसे मांगे जाते हैं और मना करने पर फाइल डिलीट करने की धमकी दी जाती है.

 
 
Don't Miss