मंगल पर उड़नतश्तरी का प्रयोग होगा!

PICS : नासा का मंगल पर मानव अभियान में उड़नतश्तरी का प्रयोग!

नासा ने मंगल पर भविष्य में भेजे जाने वाले मानवयुक्त अभियानों में उड़नतश्तरियों जैसे मजबूत यान बनाने का प्रयोग शुरु किया. परग्रहियों के उड़नतश्तरियों के जरिए धरती पर आने की रहस्यमय कहानियां तो बहुत सुनी गई हैं लेकिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा आजकल खुद ऐसी उड़नतश्तरियां बनाने और उन्हें इस्तेमाल में लाए जाने के अभिनव प्रयोग में जुटी है. मंगल पर भविष्य में भेजे जाने वाले मानवयुक्त अभियानों का यह अहम हिस्सा है. नासा के वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि अंतरिक्ष में लाखों मील दूर की यात्रा कराते हुए मानवों को मंगल पर उतारना है तो उसके लिए पारंपरिक अंतरिक्ष यान काम में नहीं आएंगे क्योंकि मंगल का वातावरण धरती के समान नहीं होकर बेहद उथल पुथल वाला है. वहां धरती जैसा वायुमंडल नहीं है.

 
 
Don't Miss