शाहजादे ने की मोदी की अगवानी

Photos: आबूधाबी के शाहजादे ने की मोदी की अगवानी

मोदी ने खलीज टाइम्स को दी गई एक भेंटवार्ता में संयुक्त अरब अमीरात को ‘मिनी इंडिया’ बताते हुए कहा है कि यह देश उनके दिल के करीब है और वह न केवल आतंकवाद से मुकाबले के लिए बल्कि व्यापार तथा पूंजीनिवेश के क्षेत्र में भी उसे भारत का अग्रणी साझेदार बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा ‘हमें इस बात पर गर्व है कि भारतीय समुदाय ने न केवल यूएई के विकास और प्रगति बल्कि भारत की आर्थिक प्रगति में भी योगदान किया है. भारत में जिस तरह के आर्थिक सुधार हो रहे हैं, उसे देखते हुए यूएई के लिए भारत पूंजी निवेश का एक आकर्षक एवं सुरक्षित स्थान बन सकता है. उन्होंने कहा कि भारत चाहता है कि वह यूएई के साथ मिल कर विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करे और आतंकवाद का एकजुट होकर मुकाबला करे. भारतीय प्रधानमंत्री की यूएई की यात्रा 34 साल बाद हो रही है. इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 1981 में इंदिरा गांधी यूएई गई थीं. यूएई सरकार भी प्रधानमंत्री की इस यात्रा को बहुत अहमियत दे रही है.

 
 
Don't Miss