शाहजादे ने की मोदी की अगवानी

Photos: आबूधाबी के शाहजादे ने की मोदी की अगवानी

यहां पहुंचने पर अरबी में मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘खुशामदीद यूएई. मैं इस यात्रा को लेकर बहुत आशावान हूं. मुझे विश्वास है कि इस यात्रा के नतीजों से भारत और यूएई के संबंधों को बढ़ावा मिलेगा.’’ मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘‘मैं महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान द्वारा मेरा हवाई अड्डे पर स्वागत किये जाने का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं.’’ हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का पारंपरिक रूप से स्वागत भी किया गया. मोदी ने कहा कि क्षेत्र में उग्रवाद सहित सुरक्षा और सामरिक मामलों में दोनों देशों की साझा चिंताएं हैं. अबू धाबी के शहजादे एवं यूएई के सशस्त्र बल के उपकमांडर के साथ चर्चा के अलावा प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को दुबई के प्रधानमंत्री और शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से बातचीत करेंगे. मोदी ने साक्षात्कार में कहा था, ‘‘हमारा इस क्षेत्र में आतंकवाद, चरमपंथ समेत व्यापक साझा सुरक्षा और सामरिक चिंताएं हैं. ऐसे में भारत और यूएई की दूसरे के प्रति शीर्ष प्राथमिकताएं हैं. मैं यूएई को इस दृष्टि से देखता हूं. भारत के आर्थिक, ऊर्जा और सुरक्षा हितों के लिए खाड़ी क्षेत्र महत्वपूर्ण है.’’

 
 
Don't Miss