जमानत को चुनौती!

Photos: लखवी की जमानत से सकते में है अभियोजन पक्ष, चुनौती देगी सरकार

उन्होंने कहा कि हमने अभी तक अदालत में 46 गवाह पेश किए हैं जिन्होंने सभी सात आरोपियों जकिउर रहमान लखवी, अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, हमद अमीन सादिक, शाहिद जमील रियाज, जमील अहमद और युनिस अंजुम के खिलाफ गवाही दी है. आने वाले दिनों में सिर्फ और 15 गवाहों को उनके खिलाफ बयान देना है और यह सुनवायी तीन से चार सप्ताह में पूरी होने वाली है. इन 46 गवाहों में संघीय जांच एजेंसी, अपराध जांच विभाग, नेशनल डेटाबेस रजिस्ट्रेशन ऑथोरिटी के अधिकारी, सरकारी डॉक्टर और प्रशिक्षण शिविर चलाने वाले, बैंक के लेनदेन, मुंबई में हमला कर रहे 10 आंतकवादियों को फोन पर निर्देश देने वालों, आतंकवादियों के परिवहन के रूप में प्रयुक्त नौकाएं खरीदने वालों के खिलाफ गवाही देने वाले शामिल हैं.

 
 
Don't Miss