जमानत को चुनौती!

Photos: लखवी की जमानत से सकते में है अभियोजन पक्ष, चुनौती देगी सरकार

चौधरी अजहर सहित अभियोजन पक्ष के वकीलों को जमात-उद-दावा से धमकियां मिली थीं. ऐसी ही धमकियां न्यायाधीश को भी मिलीं, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा की मांग की. जमात-उद-दावा का नेतृत्व हाफिज सईद करता है, जो नवंबर 2008 में मुंबई में हुए हमलों की साजिश करने के मामले में भारत के वांछितों की सूची में शामिल है. करीब 60 घंटों तक चले इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे. इस मामले के सातों आरोपियों लखवी, अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, हमद अमीन सादिक, शाहिद जमील रियाज, जमील अहमद और युनूस अंजुम के खिलाफ रावलपिंडी के अदियाला जेल में सुनवायी चल रही है.

 
 
Don't Miss