भारत-केन्या में सात करारों पर दस्तखत

भारत-केन्या में सात करारों पर दस्तखत, सुरक्षा पर सहयोग को करेंगे गहरा

केन्याता ने एक कपड़ा कारखाने को उन्नत बनाने के लिए दो करोड़ 99 लाख 50 हजार डॉलर की ऋण सहायता के लिए तथा लघु और मध्यम उद्योगों एवं कैंसर अस्पताल के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ डॉलर की सहायता के लिए भारत का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि वह लिये गये फैसलों के क्रियान्वयन पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखेंगे. केन्याता ने कहा कि ये फैसले द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा करने और समृद्धि लाने में सफल होंगे. रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में एमओयू, दोहरे कराधान से बचने पर संशोधित करार और दो ऋण सहायताओं (एलओसी) के अलावा वीजा, आवास और मानक मापन के क्षेत्रों में अन्य समझौते किये गये. केन्या को भारत का मूल्यवान मित्र और विश्वस्त सहयोगी बताते हुए मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध दीर्घकालिक और समृद्ध हैं जहां दोनों उपनिवेशवाद के खिलाफ संघर्ष की समान विरासत को साझा करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जनता के बीच ऐतिहासिक संबंध हमारी व्यापक साझेदारी को मजबूत आधार प्रदान करते हैं जो कृषि और स्वास्थ्य से विकास सहायता तक, व्यापार और वाणिज्य से निवेश तक, हमारे लोगों के बीच करीबी सहयोग से क्षमता निर्माण तक और नियमित राजनीतिक परामर्श से रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग तक फैली है.’’

 
 
Don't Miss