भारत-केन्या में सात करारों पर दस्तखत

भारत-केन्या में सात करारों पर दस्तखत, सुरक्षा पर सहयोग को करेंगे गहरा

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘और आज, राष्ट्रपति और मैंने अपने संबंधों के सभी पहलुओं और पूरे आयाम की समीक्षा की.’’ वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत को सबसे चमकदार स्थानों में से एक बताते हुए उन्होंने कहा कि केन्या सुदृढ़ अवसरों की धरती है. मोदी ने अपनी केन्या यात्रा के दूसरे और अंतिम दिन कहा, ‘‘भारत केन्या का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और यहां दूसरा सबसे बड़ा निवेशक है. लेकिन और अधिक उपलब्धि अर्जित करने की क्षमता है.’’ मोदी चार देशों के अपने अफ्रीकी दौरे के अंतिम चरण में केन्या में हैं. उन्होंने कहा कि वह और केन्याता इस बात पर रजामंद हुए कि दोनों देश अगर वाणिज्यिक संबंधों की वृहद प्रखरता को पोषित करें, व्यापार में विविधता लाने की दिशा में कदम उठाएं और अपने निवेश संबंधों का और विस्तार करें तो उनकी अर्थव्यवस्था को अधिक लाभ हो सकता है.

 
 
Don't Miss