आतंकवाद से मिलकर निपटेंगे भारत-ईरान

Photos: आतंकवाद से मिलकर निपटेंगे भारत-ईरान, चाबहार सहित 12 समझौते

चाबहार बंदरगाह के विकास के अलावा दोनों पक्षों ने व्यापार कर्ज, संस्कृति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और रेलमार्ग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के कई और समझौतों पर भी हस्ताक्षर किये. मोदी ने चाबहार बंदरगाह और उससे संबंधित बुनियादी ढांचों के विकास तथा इसके लिए भारत की ओर से करीब 50 करोड़ डालर उपलब्ध कराने के समझौते को ‘‘एक महत्वपूर्ण घटना बताया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बड़ी पहल से इस क्षेत्र में आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा. हम आज (सोमवार को) हुए समझौतों के शीघ्र कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’ चाबहार बंदरगाह ईरान के दक्षिणी तट पर सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में पड़ता है. यह रणनीतिक दृष्टि से भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत के पश्चिमी तट से फारस की खाड़ी के मुहाने पर स्थित इस बंदरगाह तक आसानी से पहुंचा जा सकता है और इसके लिए पाकिस्तान से रास्ता मांगने की जरूरत नहीं होगी.

 
 
Don't Miss