आतंकवाद से मिलकर निपटेंगे भारत-ईरान

Photos: आतंकवाद से मिलकर निपटेंगे भारत-ईरान, चाबहार सहित 12 समझौते

भारत-ईरान 2003 में ही हामरूज जलडमरूमध्य के बाहर ओमान की खाड़ी में चाबहार के विकास पर सहमत हो गए थे, लेकिन पर ईरान के खिलाफ पश्चिमी देशों की पाबंदियों के चलते इस पर बात बढ़ नहीं सकी थी. रूहानी ने कहा, ‘‘चाबहार दोनों महान देशों के बीच सहयोग का काफी बड़ा प्रतीक बन सकता है.’’ उन्होंने कहा कि यह भारत और अफगानिस्तान तथा मध्य एशिया के देशों तथा सीआईएस राष्ट्रों और इसके साथ ही पूर्वी यूरोप के बीच संपर्क बिंदु की भूमिका निभा सकता है.’’ मोदी की यात्रा के महत्व को बताते हुए रूहानी ने कहा कि उनकी यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जबकि हम परमाणु समझौता करने में सफल रहे हैं, जब हमपर से प्रतिबंध हट चुके हैं. अब आपसी आर्थिक सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए जमीन तैयार की जा रही है. भारत और ईरान के बीच क्षेत्रीय एवं सामुद्रिक सुरक्षा के संबंध में दोनों देशों के रक्षा और सुरक्षा मामलों से जुड़े संस्थानों के बीच संपर्क बढ़ाने पर भी सहमति हुई है.

 
 
Don't Miss