शावेज,एक सदी का अंत

शावेज, एक सदी का अंत

बचपन से ही शावेज काल मा‌र्क्स से खूब प्रभावित थे. लोगों ने उन्हें कभी तानाशाही नेता का खिताब दिया तो कभी गरीबों का नेता कहा. शावेज का राजनीतिक सफर काफी उतार चढ़ाव भरा था. उन्हें सत्ता पर काबिज रहने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा.साल 2012 के अक्टूबर में शावेज को फिर से वेनेजुएला का राष्ट्रपति चुन लिया गया था. ह्यूगो शावेज लातिन अमेरिका के एक विवादास्पद नेता थे.साल 2008 में उन्होंने कहा था कि वे अपने संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर उप-राष्ट्रपति निकोलस मेडुरो का नाम आगे बढ़ाना चाहते हैं. उन्हें लगता था कि उनके पास अब अधिक समय नहीं है. इसलिए सत्ता की बागडोर वो किसी और के हाथ में सौंपना चाहते थे.

 
 
Don't Miss