सेक्स-अध्यात्म की पाठ्यशाला

Pics : सेक्स-अाध्यात्म का पावन शहर है खजुराहो

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो एक सांस्कृतिक नगर है. इसे मंदिरों का शहर कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. खास बात यह है कि यहां के मंदिरों में वासना को अध्यात्म का स्वरूप दिया गया है. हमारे देश में खजुराहो ही ऐसी जगह जहां काम को दर्शाते मंदिर हैं. इन मंदिरों की कलात्मकता और शिल्पकारी भी देखते बनती है. यहां स्थित सभी मंदिर पूरी दुनिया को भारत की ओर से प्रेम के अनूठे उपहार हैं, साथ ही एक विकसित और परिपक्व सभ्यता का प्रमाण भी. इन मंदिरों का इतिहास बताता है कि इनकी श्रृंखला सौ बरसों में बनकर तैयार हुई. शुरू में इनकी संख्या 85 थी, जिनमें से आज सिर्फ 22 बची हैं. मंदिर की कलात्मकता इस तरह की है कि सारे मंदिर बड़े प्लेटफॉर्म पर बने हैं.

 
 
Don't Miss