ये है हवा में उड़ता ‘व्हाइट हाऊस’

PICS: ‘एयरफोर्स वन’ है हवा में उड़ता ‘व्हाइट हाऊस’

कहीं भी पहुंचने पर अपने बेजोड़ तेज से विस्मित कर देने वाला अमेरिकी राष्ट्रपति का ‘एयरफोर्स वन’ विमान अपने आप में एक स्टार है. विशिष्ट रूप से निर्मित सत्तर मीटर लंबा यह चमचमाता विमान लंबे समय से अमेरिकी राष्ट्रपति की शानोशौकत का प्रतीक रहा है. उसे ‘फ्लाइंग (उड़ता हुआ) व्हाइट हाऊस’ भी कहा जाता है. उसे वह हैसियत प्राप्त है, जिससे, जब राष्ट्रपति उस पर सवार नहीं भी होते हैं तब भी दुनिया भर में वह मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचता है. ‘एयरफोर्स वन’ नीले और सफेद रंग का ये विमान देखने में तो खूबसूरत है ही, इसमें एशो-आराम और सुरक्षा के लिहाज से भी कोई कमी नहीं है. अमेरिकी वायुसेना के विमान में राष्ट्रपति के सवार रहने के दौरान इस्तेमाल में आने वाला सरकारी रेडियो कॉल साइन है. यह कॉल साइन 1953 की उस घटना के बाद सृजित किया गया जब तत्कालीन राष्ट्रपति डीडी आइजनहावर का विमान समान कॉलसाइन का इस्तेमाल करता हुआ वाणिज्यिक विमान उड़ान के वायुमार्ग में चला गया था.

 
 
Don't Miss