ये है हवा में उड़ता ‘व्हाइट हाऊस’

PICS: ‘एयरफोर्स वन’ है हवा में उड़ता ‘व्हाइट हाऊस’

यह विमान ‘एयरफोर्स वन’ उसमें प्रयुक्त की गयी प्रौद्योगिकी के लिहाज से काफी सुरक्षित है. यह प्रौद्योगिकी यहां तक कि उसे संभवत: परमाणु विस्फोट से पैदा होने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक के हस्तक्षेप से भी बचाती है. अंतर्निहित डायरेक्शनल इंफ्रारेड काउंटरमेजर (डीआईआरसीएम) प्रणाली ‘एयफोर्स वन’ पर मिसाइल हमले को भी बेसर कर देती है.

 
 
Don't Miss