- पहला पन्ना
- अन्य
- PICS: अपार संभावनाओं से भरी सैन्य सेवा

स्पेशलिस्ट की भी होती है भर्ती- डिफेंस सर्विस में लॉ ऑफिसर या शिक्षा अधिकारी के रूप में विशेषज्ञों का भर्ती अभियान भी समय-समय पर चलाया जाता है. लॉ ग्रेजुएट को यहां लॉ ऑफिसर के रूप में काम करने का अवसर मुहैया कराया जाता है. इसी तरह धार्मिक शिक्षकों की भी भर्ती होती है. ये जूनियर कमीशंड ऑफिसर होते हैं. इसके लिए लिखित प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार आदि आयोजित किए जाते हैं. स्थायी कमीशन में अधिकारी स्तर पर भर्ती और नौकरी रिटायरमेंट तक होती है. शॉर्ट कमीशन में पांच साल के लिए काम करने का मौका मिलता है. इसमें आगे चलकर पांच साल और सेवा का विस्तार दिया जाता है. अधिकतम 14 वर्ष तक काम कर सकते हैं. शॉर्ट सर्विस कमीशन को परमानेंट कमीशन में भी बदलने का रास्ता है.
Don't Miss