- पहला पन्ना
- अन्य
- समर जॉब्स: लर्निंग-अर्निंग साथ-साथ
![कीजिए समर जॉब्स: लर्निंग के साथ होगी अर्निंग भी कीजिए समर जॉब्स: लर्निंग के साथ होगी अर्निंग भी](http://www.samaylive.com//pics/article/2014_06_17_08_49_52_PART-TIME-JOBS-1.jpg)
एग्जाम्स खत्म हो चुके हैं और ज्यादातर युवाओं के रिजल्ट्स भी आ चुके हैं या आने वाले हैं. ऐसे में, कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स अपनी स्किल बढ़ाने के लिए समर जॉब्स कर सकते हैं. पिछले कुछ बरसों से कॉलेज गोइंग यूथ में समर जॉब्स का क्रेज अत्यधिक बढ़ा है. ये समर जॉब्स जहां आपको पर्याप्त पॉकेट मनी देंगे, वहीं आपके भविष्य के लिए भी काफी कारगर साबित होंगे क्योंकि समर जॉब्स करके आप एक तो खुद को जॉब करने के माहौल में ढाल सकेंगे और दूसरे यहां मिलने वाले एक्सपीरियंस से फ्यूचर में इसी क्षेत्र में लाभ पा सकेंगे. समर जॉब के कई फायदे भी है. समर जॉब करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपकी कम्युनिकेशन स्किल सुधरेगी. चुनौतियों से जूझने की क्षमता विकसित हो सकेगी. आप पंक्चुएलिटी और डिसिप्लिन से अवगत हो सकेंगे. आप खुद को नौकरी के माहौल में ढाल सकेंगे. तो आगे की तस्वीरों में जानिए कौन-कौन से समर जॉब्स से आपको लर्निंग-अर्निंग के फायदे एक साथ हो सकते हैं.