PICS: अपार संभावनाओं से भरी सैन्य सेवा

PICS: देशभक्ति की चाह में भी करियर, अपार संभावनाओं से भरी सैन्य सेवा

वेतनमान- थल सेना में लेफ्टिनेंट स्तर और कैप्टन स्तर पर भर्ती होने के बाद आमतौर पर वेतनमान 45 हजार से 50 हजार रुपये के बीच है. इनके अलावा, अधिकारियों को कई और सुविधाएं भी दी जाती हैं. जैसे सब्सिडाइज स्तर पर राशन, घरेलू उपयोग के सामान, यात्रा और अन्य भत्ते. उच्च स्तर पर पहुंचने पर वेतनमान डेढ़ लाख रुपये तक है. अनिवार्य गुण इस सेवा में आने के लिए शारीरिक तौर पर फिटनेस और शैक्षिक योग्यता के अलावा सकारात्मक सोच का होना जरूरी है. युवाओं में विपरीत परिस्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता, जोखिम उठाने का साहस और पहल करने की क्षमता होना जरूरी है. जोखिम जैसी चीजें ही इसमें युवाओं को साहसी और बहादुर अधिकारी के रूप में पहचान बनाती हैं. अनुशासन तो अनिवार्य गुण है.

 
 
Don't Miss