PICS: अपार संभावनाओं से भरी सैन्य सेवा

PICS: देशभक्ति की चाह में भी करियर, अपार संभावनाओं से भरी सैन्य सेवा

स्नातक स्तर पर सीडीएस- आयोग की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है. साल में दो बार होने वाली यह परीक्षा स्नातक या उसके समकक्ष युवाओं के लिए है. इसमें सफल युवा जो थलसेना में जाने के इच्छुक हैं, को इंडियन मिलिट्री एकेडमी में कमीशन में जाने से पहले ट्रेनिंग के लिए भर्ती होना पड़ता है. इसमें गैर तकनीकी कैटेगरी में सीधी भर्ती इंडियन मिलिट्री सेवा (आईएमएस) में होती है. इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को तकनीकी सेवा के तहत भर्ती के लिए सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से आयोजित साक्षात्कार से गुजरना होता है. इसमें उम्र की सीमा 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए.

 
 
Don't Miss