PICS: बचें RESUME की सामान्य गलतियों से

PICS: बचें RESUME की सामान्य गलतियों से, जानिए क्या है वीडियो रिज्यूमे

ऐसे में, उन बातों का जिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है कि आपकी हॉबी क्या है, आप किस तरह का खेल खेलते हैं? फंक्शन फाम्रेट (इसे स्किल्स रेज्यूमे भी कहा जाता है) का प्रयोग भूल से भी न करें. यह रिज्यूमे के प्रभाव को कम करता है. इसके जरिए नियोक्ता को वह जानकारी नहीं मिल पाती जिसे वह चाहता है. इसका अर्थ होता है कि अभ्यर्थी उन बातों को छिपा रहा है, जिनका जानना नियोक्ता के लिए जरूरी होता है. मसलन, अनुभव न होना, कुछ समय के लिए बेरोजगार रहना या फिर नौकरी के दौरान विपरीत स्थितियों से जूझना. कम जानकारी दे ना की गलत.

 
 
Don't Miss