- पहला पन्ना
- अन्य
- PICS: बचें RESUME की सामान्य गलतियों से

यदि आप अपने रिज्यूमे में कम जानकारी देते हैं तो आप अपने अचीवमेंट के बारे में भी जानकारी नियोक्ता को मुहैया नहीं करा पाएंगे. ज्यादातर लोग अपनी नौकरी या फिर रोल के बारे में जानकारी नीचे देते हैं और अपनी शैक्षिक योग्यता की जानकारी पहले देते हैं. यह गलत है और इस कारण नियोक्ता की नजर अहम बातों पर नहीं जाती. प्रोफाइल या सारांश किसी भी रिज्यूमे का सबसे कठिन हिस्सा होता है क्योंकि बेहतर संचार स्थापित करने या फिर ‘कठिन’ या ‘मेहनती’ जैसे शब्दों का प्रयोग करने से सामने वाले पर कोई खास असर नहीं होता. मसलन, यदि आप खुद को बेहतर कम्युनिकेटर मानते हैं लेकिन आपके सहयोगी इसे दूसरे अर्थो में लेते हैं तो इस बात को रिज्यूमे में देने से उसका गलत असर होता है. किसी भी अभ्यर्थी का यह गुण साक्षात्कार के दौरान हर किसी को समझ में आ जाता है. याद रखें कि इस गुण को लेकर 99.9 फीसद अभ्यर्थी दावा करेंगे. क्या आपने कभी सुना है कि कोई खुद को खराब कम्युनिकेटर या आलसी घोषित करता है और उसने अपने रिज्यूमे में इस बात का जिक्र किया है.