लालू की परिवर्तन रैली में S2, T2 का फंडा

लालू प्रसाद की परिवर्तन रैली में क्या है परिवर्तन?

लालू प्रसाद ने दावा किया कि उनकी अन्य रैलियों का रिकॉर्ड टूटेगा. इस रैली के बाद नीतीश सरकार का पतन आरंभ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि रैली व्यवस्थित होगी. इसके लिए पटना के जिलाधिकारी के साथ बैठक कर वाहनों के ठहराव के लिए रूट तय किया गया है. रैली आयोजन समिति के संयोजक इलियास हुसैन ने कहा कि मंगलवार तक गांधी मैदान की तैयारी पूरी कर ली जायेगी. रैली में लाखों लोग आयेंगे, इसके लिए कई स्तरों पर पानी की व्यवस्था की गयी है. उनके ठहरने के लिए आवासीय व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है. रैली में आये लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखा गया है.

 
 
Don't Miss