लालू की परिवर्तन रैली में S2, T2 का फंडा

लालू प्रसाद की परिवर्तन रैली में क्या है परिवर्तन?

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचन्द्र पूर्वे ने कहा कि अब तक की रैलियों में आयी भीड़ का रिकॉर्ड टूटेगा. आगे राज्य में ऐसी रैली कभी नहीं हो पायेगी. गांवों से परिवार का हर सदस्य रैली में शिरकत करेगा. उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से रैली पर नजर रखने के लिए सत्रह टुकड़ी बनायी गयी है जो अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तरह की व्यवस्था में शामिल होंगे. हर टुकड़ी में एक संयोजक और सह संयोजक बनाये गये हैं.

 
 
Don't Miss