अब 40 रुपए में मिलेगा घर जैसा खाना

एनडीएमसी में 40 रुपए में मिलेगा घर जैसा खाना

नई दिल्ली क्षेत्र की बेरोजगार महिलाएं अब अपने पैरों पर खड़ी होंगी. एनडीएमसी ने इन महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की पहल शुरू की है. इसके लिए ऊर्जा नाम की संस्था का गठन किया गया है. यह संस्था उन लोगों को घर का खाना खिलाएगी, जो बाजार का खाना खाते-खाते परेशान हो गए हैं. फिलहाल इस संस्था से 20 महिलाओं को जोड़ा गया है, लेकिन 2015 तक यह संस्था एक हजार बेरोजगार महिलाओं को स्वावलंबी बना देगी. खासबात यह है कि इस कार्य के लिए जगह और खाने-पीने के सामान के लिए धनराशि एनडीएमसी मुहैया कराएगी. फिलहाल ट्रायल के तौर पर महिलाओं ने खाने का टिफिन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है.

 
 
Don't Miss