उत्तराखंड में मौसम की मुसीबत जारी

PICS: उत्तराखंड में मौसम की मुसीबत पर सरकार चौकस, अलर्ट जारी

राज्य सरकार ने दावा किया है कि प्रभावित इलाकों में खाद्यान की कोई कमी नहीं है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक बाढ़ प्रभावित इलाकों में गेहूं का स्टॉक 10043.3 मिट्रिक टन, चावल 12176.8 मिट्रिक टन, चीनी 837.3 मिट्रिक टन मौजूद है. इसके अतिरिक्त 344.2 किलोलीटर मिट्टी का तेल और 48943 एलपीजी सिलेंडर जिला स्तर पर मौजूद हैं. इसके अलावा राहत सामग्री लदे 309 ट्रकों को प्रभावित जिलों में रवाना किया गया है. प्रभावित इलाकों में 9.4 लाख लीटर डीजल और 4.76 लाख लीटर पेट्रोल उपलब्ध कराया गया है.

 
 
Don't Miss