- पहला पन्ना
- क्षेत्रीय
- उत्तराखंड में मौसम की मुसीबत जारी

सरकार भले दावा कर रही हो कि बारिश से प्रभावित इलाकों में सैकड़ों मीट्रिक टन राहत सामग्री गिरायी गयी हैं पर सड़कों से कटे गांवों में लोगों को अब भी इनका इंतजार है. रूद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में तो प्रमुख राजमार्ग अब भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं. चमोली जिले में बद्रीनाथ राजमार्ग पर जोशीमठ के पास खीरोन गांव में उफनती अलकनंदा नदी के तेज बहाव से बचाव की खातिर लोगों ने गुफाओं में शरण ली है. उत्तरकाशी के 40 से ज्यादा गांवों में भी हालात इससे अलग नहीं हैं.
Don't Miss