अब डीटीसी में बैठना भगवान भरोसे!

भगवान भरोसे दिल्ली की जनता, कलर ब्लाइंड है 600 डीटीसी चालक!

सुनवाई के दौरान सिंह ने आरोप लगाए कि डीटीसी में हजारों चालक फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर काम कर रहे हैं और डीटीसी नियम एवं नियमन के नियम 9 के मुताबिक डीटीसी का मेडिकल बोर्ड ऐसे आवेदकों को चालक पद पर चयन के लिए नहीं भेज सकता. सतर्कता अधिकारी ने यह भी कहा कि कुछ शिकायत हैं जिनमें करीब 300-400 चालकों की जांच की आवश्यकता है जिन्होंने कथित रूप से फर्जी सर्टिफिकेट दिए और इन चालकों द्वारा पेश सर्टिफिकेट की वास्तविकता की जांच की जरूरत है. अधिकारी ने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में जिन लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए उनकी जांच स्वतंत्र मेडिकल बोर्ड कर रहा है. अधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों में जांच जारी है.

 
 
Don't Miss