अब डीटीसी में बैठना भगवान भरोसे!

भगवान भरोसे दिल्ली की जनता, कलर ब्लाइंड है 600 डीटीसी चालक!

आचार्युलु ने कहा, ‘‘सतर्कता अधिकारी कहते हैं कि जब भी उन्हें शिकायत मिलती है तो वे संबंधित अधिकारी को स्वतंत्रत मेडिकल बोर्ड के पास जांच के लिए भेज रहे हैं और शिकायतों की जांच शुरू कर रहे हैं’’ लेकिन उन्होंने जांच लंबित रहने तक रिकॉर्ड का खुलासा नहीं करने के आग्रह को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘आयोग प्रतिवादी को निर्देश देता है कि जिन मामलों में जांच पूरी हो गई है, उनमें जांच निष्कर्ष का इंतजार किए बगैर या अंतिम कार्रवाई रिपोर्ट का इंतजार किए बगैर सूचना मुहैया कराई जाए क्योंकि सूचना से जांच प्रभावित नहीं होगी जो खत्म हो गई है’’.

 
 
Don't Miss