रामनगर में हुंकार भर रहे मुलायम

‘देश बचाओ-देश बनाओ’ नारे के साथ हुंकार भर रहे मुलायम

सपा ने पूर्वाचल में 29 अक्टूबर को लोकसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए आजमगढ़ में यह रैली की थी जहां भीड़ में गजब का उत्साह था. इसके बाद बरेली, मैनपुरी, झांसी में रैली की कामयाबी से सपा उत्साह से लबरेज है. पार्टी ने करीब एक पखवारा पहले पूर्वाचल में दूसरी सबसे बड़ी रैली करने का एलान किया. मौसम ने तीखे तेवर दिखाये झमाझम बारिश हुई लेकिन सपा के हौसले बुलंद रहे. रैली की पूर्व कामयाबी को देखते हुए बेनियाबाग व हरहुआ में स्थान काफी छोटे दिखे. लिहाजा रामनगर को फाइनल किया गया है. देखा यह गया कि 10-12 लाख की भीड़ भी आ जाये तो मैदान छोटा न पड़े.

 
 
Don't Miss