रामनगर में हुंकार भर रहे मुलायम

‘देश बचाओ-देश बनाओ’ नारे के साथ हुंकार भर रहे मुलायम

रामनगर मैदान भाजपा ने रैली के लिए सिर्फ इसलिए छोड़ दिया था कि उसे भीड़ से भरना मुश्किल दिख रहा था पर उत्साह से लबरेज सपा के प्रदेश नेतृत्व ने इसे हरी झंडी दी है. स्थानीय नेतृत्व की मानें तो यह वही स्थान है, जहां रैली करने के बाद इंदिरा गांधी की बतौर प्रधानमंत्री पद पर ताजपोशी हुई थी. समाजवादी इस स्थान को अति शुभ मान रहे हैं. उनका मानना है कि इस स्थान में कुछ न कुछ चमत्कार है. कोई बड़ी बात नहीं होगी कि रामनगर में देश बचाओ-देश बनाओ रैली की कामयाबी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव देश के प्रधानमंत्री बनें कारण तीसरा मोर्चे की बात निरंतर चल रही है. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनारस सहित पूर्वाचल के लिए बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं. स्थानीय नेतृत्व की मानें तो सिर्फ चंदौली में 37 विकास योजनाओं का शिलान्यास करने की तैयारी है. एक दर्जन विकास योजनाओं का तोहफा बनारस को भी मिल सकता है. इसमें कुछ फ्लाईओवर्स भी हो सकते हैं. रैली की कामयाबी के लिए प्रभारी व संयोजक दुर्गा प्रसाद यादव, राम आसरे विश्वकर्मा, राम गोविंद चौधरी, सपा की राष्ट्रीय सचिव व लोस प्रभारी डा. मधु गुप्ता सहित तमाम नेता बनारस में डेरा डाले हैं.

 
 
Don't Miss