जहां नमक में दफन होते हैं लोग

नमक से शुरु होती है जिंदगी नमक में ही होती है दफन

यहां का भूजल समुद्री जल के मुकाबले दस गुना अधिक नमकीन है. इस भूजल को नलकूपों से निकाला जाता है और उसके बाद उस पानी को 25 गुना 25 मीटर के छोटे- छोटे खेतों में भर दिया जाता है. उन्होंने बताया, जब सूरज की किरणों इस पानी पर पड़ती हैं, तो यह धीरेधीरे सफेद नमक में बदल जाता है.

 
 
Don't Miss