'बच भी गई तो जिंदगी भर खा नहीं पाएगी'

दिल्ली गैंगरेपः मिला जिंदगी भर का दर्द, बच भी गई तो उम्र भर खा नहीं पाएगी

इस बीच, लड़की ने पुलिस को अपना लिखित बयान दे दिया है. पीड़िता ने अपने बयान में विस्तार से घटनाक्रम बयां किया है. वहीं बुधवार को दो फरार आरोपियों में से एक को बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार को ही तीन आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां उन्होंने अपना जुर्म कुबूल किया. विनय शर्मा नाम नाम के एक आरोपी ने खुद के लिए सजा-ए-मौत भी मांगी.

 
 
Don't Miss