'बच भी गई तो जिंदगी भर खा नहीं पाएगी'

दिल्ली गैंगरेपः मिला जिंदगी भर का दर्द, बच भी गई तो उम्र भर खा नहीं पाएगी

दिल्ली में हुई गैंगरेप की घटना और पूरे देश में इसकी तीव्र आलोचना के बाद केंद्र सरकार ने भी रुख कड़ा किया है. ठोस कदम उठाये जाने की चौतरफा मांग के दबाव में सरकार ने एक टास्क फ़ोर्स गठित करने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय के सूत्र के मुताबिक केंद्र सरकार ने रेप के मामले पर विचार के लिए टास्क फ़ोर्स बनाने का किया निर्णय लिया है. ये टास्क फ़ोर्स बलात्कार के मामले में फांसी की सजा दिए जाने पर भी विचार करेगी.

 
 
Don't Miss