रतलाम के साहूकार हनुमान जी

रतलाम के साहूकार हनुमान जी, लोगों को देते हैं कर्ज

गांववालों का कहना है कि जब मंदिर निर्माण के लिए धन की कमी थी तब लोगों को कर्ज देना शुरू किया गया था. कर्ज लेने वालों का मानना है कि हनुमान जी से कर्ज लेने पर उनके संकट भी टल जाते हैं. कर्ज की राशि से उनके काम भी सफल हुए और बरकत होने लगी. कुछ लोग तो महज इसी कारण से यहां से कर्ज लेते हैं. और कुछ इसलिए लेते हैं कि उनके द्वारा दिए जाने वाले ब्याज की राशि से मंदिर निर्माण में सहयोग हो जाता है.

 
 
Don't Miss